मित्र या तो आप फेसबुक पर है नए है या तो इस पेज पर नए। हम लोग पीछे 2 सालो से बिना रुके बिना थके, दिन रात कांग्रेस और जिहाद के हर खतरे के बारे में लोगो को जगा रहे है। यह बात अलग है की इन मामलो पर अडवाणी जी की चुप्पी रहती है। हम लोग कांग्रेस के हर घोटाले और गलत कामो के बारे में लोगो को जगा रहे है। इतनी मेहनत करने के बाद नतीजा यह निकल रहा है की कांग्रेस शाशित राज्यों में भाजपा आना तो दूर, भाजपा शाशित राज्यों में कांग्रेस की सरकार एक के बाद एक करके आती जा रही है क्योकि अडवाणी जी खुद बीजेपी को हरवा रहे है तरह तरह के सद्यन्त्र करके।
जब हमने देखा की हमारे जैसे हजारो देशभक्तों की सारी मेहनत अडवाणी जी और उनके गैग के गद्दारी के कारन गटर में जा रही है तो हम समझ गए की पार्टी से गद्दारो को हटाये बिना भाजपा को सत्ता में नहीं लाया जा सकता है और इसलिए मजबूर होकर अडवाणी जी की सच्चाई अभी कुछ दिनों से आप लोगो को बताना सुरु किया।
थोड़ी देर के लिए सोचे की कांग्रेस इतने घोटाले कर रही है, एक से बढ़कर एक देशद्रोह के कार्य कर रही है, महंगाई और भ्रस्ताचार से जनता तबाह है, जनता बुखे मर रही है, फिर भी सारे राज्यों से बीजेपी की सरकार एक के बाद एक करके हटती जा रही है और वह कांग्रेस की सरकार बनती जा रही है ऐसा क्यों? उसका एक ही कारन है और वो है की अडवाणी जी दीमक की तरह बीजेपी को अन्दर से खोखला करते जा रहे है। जो भी लोकप्रिय नेता होता है उसके खिलाफ सद्यन्त्र करके अपने चापलूस नेताओ को उनके जगह बैठा देते है।
अडवाणी कांग्रेस को बस जिताने के लिए आज सक्रिय राजनीति में है और सन्यास नहीं ले रहे है। यह तो बस उनके EVM के मुद्दे पर चुप्पी से ही सिद्ध हो जाता है। लोगो को भ्रम है की अडवाणी खुद प्रधान मंत्री बन्ने के लिए यह सब कर रहे है, प्रधानमंत्री बनना होता तो तो वो 2009 में ही बन जाते। वो आज भाजपा में बस इसलिए है ताकि वो बिना रोक टोक के भाजपा को हरवा कर कांग्रेस की सरकार बनवाते रहे।
दूसरी बात आज फेसबुक पर इतने पेज है गडकरी और यदुप्पा को सोनिया गाँधी के कहने पर अडवाणी ने कांग्रेसी मीडिया का शिकार बनवा कर दरकिनार किया। क्या कर लिया सोशल मीडिया ने? कुछ भी सोशल मीडिया नहीं कर पाई। सोशल मीडिया शक्तिशाली है लेकिन अभी भी भारतीय मीडिया बहुत शक्तिशाली है।
अडवाणी जी अगर नहीं रहेंगे तो हम लोगो को सोशल मीडिया पर अपने जीवन का सब काम छोरकर लगने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। अगर भाजपा मीडिया मैनेजमेंट करने और कांग्रेस की पोल खोलने का कार्य सुरु कर दे तो कुछ दिनों में पुरे देश के लोगो को कांग्रेस के घोटाले और गाँधी परिवार की असलियत पता चल जाएगी। लेकिन अडवाणी जी बीजेपी को कांग्रेस पर आक्रमण और उनकी पोल खोलने ही नहीं देते।
कितना दुर्भात्य है की आज आज आडवानी जी के कारन जीन लोगो को जीतना है (बीजेपी के नेता) वो कांग्रेस और गाँधी परिवार के घोटालो पर मजबूरी के कारन चुप बैठे है और जिनको चुनावो से कोई मलतब नहीं (सोशल मीडिया के क्रन्तिकारी) वो अपनी नौकरी/परिवार सबको ख़राब करके दिन रात उन भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए मेहणत कर रहे है।
अगर अडवाणी जी नहीं रहे तो हम लोगो को कैंपेन करने की जरुरत ही नहीं रहेगी। अगर भाजपा अडवाणी के चंगुल से मुक्त हो जाये तो कुछ ही दिनों में पुरे देश को भाजपा कांग्रेस/गाँधी परिवार का असली चेहरा दिखा सकती है!
अडवाणी जी भाजपा के किसी भी नेता को गाँधी परिवार के खिलाफ बोलने नहीं देते, लोकप्रिय बीजेपी के नेताओ को दरकिनार कर देते है, भाजप् के किसी भी नेता को कांग्रेस के घोटालो पर केस नहीं लड़ने देते और न ही मीडिया मैनेजमेंट करके कांग्रेस/गाँधी परिवार की पोल खोलने देते है और दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर क्रन्तिकारी भाजपा को जिताने के लिए गला फाड़ फाड़ लोगो को कांग्रेस/गाँधी परिवार की सच्चाई बता बता कर मर रहे है।
वैसे भी हमने जो अडवाणी जी पर पोस्ट बनाया है उसमे 90% बाते कांग्रेस के घोटालो और देशद्रोह के कामो के बारे में ही है।
इसलिए मित्र अब हम लोगो को समझ में आ गया है की आडवानी जी को भाजपा से जबतक नहीं निकाला जाता हम लोग कितना भी कांग्रेस की पोल क्यों न खोल दे जीत कांग्रेस की ही होगी।
तभी मै काहू की हमारे छेत्र मे पहले लोग बीजेपी का माला जपते थे लेकिन आज लोग धीरे धीरे भूलते जा रहे हैं । यहा न तो बीजेपी का कोई पार्टी का सदस्य दिखाता है न कोई कार्य करता। बीजेपी पार्टी का सारा उत्साह ही यहा से खतम हो चुका है बाकी पार्टिया जुलूस , रैली और अन्य तमाम तरह के उत्साह पूर्ण करी कर रही हैं । लेकिन बीजेपी का कभी भी कोई उत्साह पूर्ण कार्यो मे जरा सा भी नाम नहीं आता है ।
ReplyDeleteअब आप की बातों से हम सहमत है।